लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के लिए आज रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो परियोजना ने अपनी पहली बड़ी परीक्षा पास कर ली है. रविवार को पटना डिपो से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का पहला फिटनेस ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया. यह उपलब्धि राज्य के शहरी परिवहन के क्षेत्र में प्रगति और आधुनिक शक्ति का प्रतीक है.
मेट्रो परियोजना को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे पटना के लोगों के लिए यह खबर किसी उत्सव से कम नहीं है. पहली फिटनेस टेस्टिंग ने साबित कर दिया कि मेट्रो ट्रेन अब तकनीकी रूप से संचालन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. पटना मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल आने वाले डायनेमिक ट्रायल और वाणिज्यिक संचालन से पहले एक महत्वपूर्ण चरण है.
इन तीनों स्तरों पर सफल परीक्षण ने अधिकारियों और इंजीनियरों का आत्मविश्वास और बढ़ा दिया है. पहला फिटनेस ट्रायल सफल होने के बाद अब सिस्टम इंटीग्रेशन टेस्ट और डायनेमिक ट्रायल रन की तैयारी होगी. डायनेमिक ट्रायल के दौरान मेट्रो ट्रेन को पूरी स्पीड में चलाकर वास्तविक स्थिति का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद ही यात्रियों के लिए मेट्रो के द्वार खोले जाएंगे.