HomeBiharपटना NEET-छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में मांझी ने बड़ा बयान, कहा...

पटना NEET-छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में मांझी ने बड़ा बयान, कहा – SIT के बाद CBI ने भी केस हाथ में लिया

लाइव सिटीज, पटना: पटना में जहानाबाद की NEET छात्रा की गर्ल्स हॉस्टल संदिग्ध मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस मामले में सभी ज़रूरी कार्रवाई कर रही है और SIT का गठन किया जा चुका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

मांझी ने कहा कि बिहार सरकार पूरी गंभीरता के साथ इस मामले को देख रही है. SIT लगातार जांच में जुटी हुई है और ज़रूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर हर संभव कार्रवाई की जा रही है. अगर केस में कोई दिक्कत आती है तो मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय से भी बात की जाएगी.

जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार सभी ज़रूरी कार्रवाई कर रही है, और SIT का भी गठन किया गया है। CBI ने भी केस अपने हाथ में ले लिया है। जिसने भी यह अपराध किया है, वह सज़ा से बच नहीं पाएगा, और इसमें शामिल व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी… अगर केस में कोई दिक्कत आती है, तो हम भारत सरकार के गृह मंत्रालय से भी बात करेंगे, और हर संभव कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे…”

क्या है मामला? : पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत से पूरे बिहार में सनसनी फैल गई. छात्रा बीते रविवार देर शाम अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी. हॉस्टल स्टाफ ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments