HomeBiharपटना हाईकोर्ट के वकील ने की आत्महत्या, घटनास्थल से बरामद लेटर से...

पटना हाईकोर्ट के वकील ने की आत्महत्या, घटनास्थल से बरामद लेटर से खुलेगा राज

लाइव सिटीज, पटना: राजीवनगर के गांधीनगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले हाइकोर्ट के अधिवक्ता रूपेश कुमार ने खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त उनकी मां और बहन घर में ही थीं। काफी देर तक जब रूपेश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो दोनों ने खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

आसपास के लोगों ने राजीवनगर थाने को सूचना दी। पुलिस एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो रूपेश फंदे से लटक रहे थे। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। लिखा है-मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। अब यह तनाव बर्दाश्त के बाहर है। मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं। इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है।

थानेदार ने कहा कि सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि रूपेश की शादी 2022 में हुई थी। कुछ दिन बाद से ही पति-प|ी में विवाद होने लगा और दोनों अलग रहने लगे। बताया गया कि मां और बहन कुछ दिन पहले ही फ्लैट पर आई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments