HomeBiharपटना हाईकोर्ट को मिले नए मुखिया, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य...

पटना हाईकोर्ट को मिले नए मुखिया, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश

लाइव सिटीज, पटना: पटना हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है। ओड़िशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए जस्टिस साहू की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में लंबे समय से चल रही कार्यवाहक व्यवस्था पर विराम लग गया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू के नाम पर मुहर लगाई थी और उन्हें पटना हाईकोर्ट का 47वां चीफ जस्टिस बनाए जाने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी। कॉलेजियम की इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए केंद्र ने राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिस पर अंतिम मुहर लगते ही अधिसूचना जारी कर दी गई।

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में फिलहाल जस्टिस सुधीर सिंह एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में न्यायिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। अब जस्टिस साहू के पदभार ग्रहण करने के बाद हाईकोर्ट को स्थायी नेतृत्व मिलेगा, जिससे न्यायिक कार्यों के साथ-साथ प्रशासनिक फैसलों में भी गति आने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments