लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह इनदिनों एक्शन मोड में हैं. एक बार फिर उन्होंने चार पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. लोक शिकायत के निवारण में सुस्ती बरतने को लेकर डीएम ने फुलवारीशरीफ और घोसवरी सीओ पर जुर्माना लगाया है. साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है. दानापुर अंचल अधिकारी और सुनवाई से अनुपस्थित रहने के कारण मसौढ़ी थानाध्यक्ष से भी जवाब-तलब किया गया है. थानेदार के मामले में अगली सुनवाई में वरीय पुलिस अधीक्षक खुद उपस्थित रहेंगे.
फुलवारीशरीफ के रहने वाले अमोद बिहारी सिन्हा की शिकायत दाखिल-खारिज से संबंधित थी. पीड़ित ने सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास 11 नवंबर 2024 को ही परिवाद दायर किया था. अब तक परिवाद दायर किये लगभग छह महीने हो गए हैं, मामला अंचल अधिकारी के स्तर पर ही पेंडिंग है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी पर एक हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया और उनसे शोकॉज किया गया.
दूसरा मामला घोसवरी के करकायन का है, जहां के रहने वाले मुरारी मोहन की शिकायत परिमार्जन को लेकर थी. इस मामले में घोसवरी सीओ की रिपोर्ट भी स्पष्ट नहीं थी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अंचल अधिकारी की यह कार्यशैली अत्यंत आपत्तिजनक है. जिलाधिकारी ने उनपर भी एक हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाते हुए स्प्ष्टीकरण मांगा है.