HomeBiharपाटलिपुत्रा सुपर चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट 14 मार्च से पटना में, 8 टीमों...

पाटलिपुत्रा सुपर चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट 14 मार्च से पटना में, 8 टीमों में होगी जंग

लाइव सिटीज पटना: ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 14 मार्च से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में पाटलिपुत्रा सुपर चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्की पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में पटना फुटबॉल संघ से निबंधित 8 टीमें खेलेंगी.

ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव नवीन चंद्र ने आगे बताया कि टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा. टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए पटना फुटबॉल संघ से मदद ली जायेगी और टूर्नामेंट को पंजीकृत भी कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी. साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों के प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत किया जायेगा.

नवीन चंद्र ने बताया कि कोरोना काल से पहले ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर वर्ष अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट किया जाता रहा है. इसके अलावा संस्था के द्वारा बिहार में खेल समेत अन्य क्षेत्रों में विकास कई कार्य किये गए है. कोरोना काल में इसकी गतिविधियां थोड़ी धीमी हो गई थी जिसे अब गति दी जा रही है. इस वर्ष कई स्कूली समेत अन्य खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments