लाइव सिटीज , पटना: आरएलजेपी संरक्षक पशुपति पारस का बंगला और दफ्तर उनसे वापस लेकर एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान को दे दिया गया है. राष्ट्रीय लोजपा का दफ्तर अब चिराग पासवान को मिल गया है. पशुपति पारस इस बंगले में पार्टी का दफ्तर भी चलाते थे. स्व. रामविलास पासवान भी इसी दफ्तर से पार्टी चलाते थे.
इससे पहले बीते 13 जून को ही बिहार भवन निर्माण विभाग ने नोटिस भेजकर रालोजपा कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया था. बताया गया था कि पार्टी द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. विभाग ने अधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर पार्टी को इसकी सूचना दी थी. अब बंगले का जाना पशुपति पारस के लिए बड़ा झटका है.
भवन निर्माण विभाग ने अब बंगला और दफ्तर चिराग पासवान को आवंटित कर दिया है, जो पार्टी में टूट के बाद पशुपति पारस को मिल गया था.