लाइव सिटीज, पुर्णिया: स्थानीय सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ता मो. साजिद को जमीन विवाद में गोली मार दी गई। मरंगा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास यह घटना घटी। साजिद अपने तीन दोस्तों के साथ चाय पी रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। साजिद को गोली हाथ में लगी और पेट में जाकर धंस गई। गंभीर हालत में उसे पहले पूर्णिया GMCH ले जाया गया, फिर मैक्स 7 रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए हैं और अपराधियों की पहचान कर ली है।
सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ता सैयूब आलम ने बताया कि कुछ लोग कार से उतरकर मारपीट करने लगे और कई राउंड फायरिंग की। यह सभी जमीन ब्रोकर हैं जो शहर में गुंडागर्दी करते हैं।
घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जमीन माफिया के द्वारा अपराधी घटनाएं को अंजाम दी जाती है, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है। संबंधित थाने के थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए गए हैं और अपराधियों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।