लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अब थम गया है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान से 48 घंटे पहले सभी राजनीतिक दलों को प्रचार बंद करना होता है। ऐसे में सोमवार शाम तक राज्य की 122 सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। लेकिन प्रचार थमने से पहले ही बिहार की राजनीति में एक बयान ने हलचल मचा दी।
पूर्णिया से सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीमांचल इलाका इस बार सबसे शानदार जनादेश देगा और बीजेपी को यहां खाता खोलने में भी संघर्ष करना पड़ेगा।
पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और बिहार में सबसे शानदार जनादेश सीमांचल देगा। एक बात दावे से कह सकता हूं कि बीजेपी को इस इलाके में खाता खोलने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उनके इस बयान ने सियासी हलकों में बहस छेड़ दी है। पप्पू यादव बिहार की राजनीति में अपने तेवरदार बयानों के लिए जाने जाते हैं।
पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उनका कहना है कि जनता बदलाव के मूड में है और बीजेपी के कई बड़े चेहरे चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के गुस्से और उम्मीद का है। लोग अब रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति चाहते हैं, न कि जात-पात की।
