लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी चार जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने जा रही है. इससे एक दिन पहले 3 जनवरी को राजधानी पटना में विभिन्न छात्र संगठनों के साथ-साथ प्रशांत किशोर और पप्पू यादव बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले पटना के सचिवालय हाल्ट पर रेल रोका. यहां से वह पटना की सड़क पर उतर गए. पटना की सड़कों पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नजर आए. पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट से निकलकर वीरचंद पटेल पथ होते हुए पटना के इनकम टैक्स चौराहा तक जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक अभ्यर्थियों की मांग को सरकार पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पैदल मार्च के दौरान पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने नियोजित शिक्षक से लेकर संविदाकर्मी तक की लड़ाई लड़ी है. प्रशांत किशोर आज राजनीति में पैदा लिए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग एक दशक से ज्यादा से युवाओं के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं. इसीलिए उनकी बात को छोड़िए. हम शुरू से अभ्यर्थियों की मांग के साथ रहे हैं.