लाइव सिटीज, नवादा: नवादा में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए एक युवक का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना नवादा के धमौल थाना क्षेत्र के धमौल बाजार की बतायी जा रही है, जहां मुहर्रम के मौके पर मुस्लिमों की तरफ से जुलूस निकाला गया। वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ युवकों द्वारा जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। डियो सामने आते ही नवादा एसपी ने एक्शन भी ले लिया है। इस मामले में तीन लड़कों को निरुद्ध किया गया है।
वहीं, मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में पुलिस की शुरुआती जांच पूरी हो गई है। वायरल वीडियो को सत्य मानकर जिले के धमौल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के निकले जुलूस में प्रयुक्त अन्य राष्ट्र के झंडे को बरामद कर तीन लड़कों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है। बड़ी बात ये है कि पुलिस ने अबतक नामजद आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।