HomeBiharबिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, नवादा के ASI की मौत

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, नवादा के ASI की मौत

लाइव सिटीज, नवादा:चंडी थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा टू-लेन स्थित कचरा भेड़िया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से नवादा जिले के मुफस्सिल थाना में पदस्थापित जमादार एएसआइ जितेंद्र कुमार सिंह (50) की मौत हो गयी. वे हाजीपुर, वैशाली जिले के निवासी थे.

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार सिंह एक केस के अनुसंधान के सिलसिले में बाइक से पटना जा रहे थे. इसी दौरान कचरा भेड़िया गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें चण्डी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments