HomeBihar'भाजपा में बौखलाहट', 'अमित शाह जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां हिंसा होती है,...

‘भाजपा में बौखलाहट’, ‘अमित शाह जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां हिंसा होती है, कांग्रेस का गंभीर आरोप

लाइव सिटीज पटना: बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि अमित शाह जहां-जहां भी जाते हैं वहां-वहां हिंसा होती है. पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि अमित शाह जहां जहां जाते हैं वहां ऐसे ही करवाते हैं. बिहार में हुई हिंसा में बीजेपी की ही साजिश है. उन्होंने कहा कि अमित शाह का रिकॉर्ड है. हिंसा का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. सबको उनके दौरे का मकसद पता है.

भक्त चरण दास ने कहा कि सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा की घटना का कोई प्रभाव बिहार के किसी चुनाव पर नहीं पड़ेगा. हिंसा की दोनों घटनाओं से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अमित शाह किस मकसद से दौरा कर रहे हैं, जनता को पता है. इस तरह की जो घटनाएं घटती हैं उसमें लोगों की भावनाओं से खेलने का काम होता है. जहां जहां जाएंगे हिंसा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं,उठाए जा रहे हैं.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और नीतीश कुमार मुखिया है. बिहार में जो स्थिति बनी है उसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. हमें लगता है कि ज्यादा से ज्यादा दोषी हैं वह पकड़े गए हैं. स्थिति अब सुधर रही है और हमें पूरी उम्मीद है वहां पर शांति सद्भावना बहुत जल्द ही कायम होगी. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का यही हाल है. जाति धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जाता है. देश की जनता भी देख रही है कि किस तरह का उनका व्यवहार है.

भक्त चरण दास ने कहा कि धर्म के नाम पर बीजेपी के नेता जगह-जगह पर इस तरह की स्थिति लाने की कोशिश करते हैं जिससे उन्हें वोट मिले. लेकिन बिहार की जनता सब जानती है. समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी. भाजपा में बौखलाहट है जिसका असर अमित शाह की यात्रा के दौरान दिखा. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. चाहे कुछ भी साजिश करें, सरकार तमाम कोशिशों को नाकाम करेगी.

बता दें कि रामनवमी के बाद बिहार के सासाराम और नालंदा में बड़े स्तर पर साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिला. भाजपा ने इसी वजह से अमित शाह की सासाराम रैली रद्द कर दी. बाद में अमित शाह ने नवादा में जनसभा की और कहा कि बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो हिंसा करने वालों को उल्टा लटका दिया जाएगा. इसी को लेकर भक्त चरण दास ने अब अमित शाह को कटघरे में खड़ा किया है और बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments