HomeBiharहमारे नेता नीतीश कुमार... निशांत कुमार के साथ आयी तस्वीर पर बोले...

हमारे नेता नीतीश कुमार… निशांत कुमार के साथ आयी तस्वीर पर बोले संजय झा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. फोटो में निशांत कुमार के साथ नीतीश कुमार के दो करीबी नेता संजय झा और विजय चौधरी दिख रहे हैं.

इस तस्वीर के सामने आने के बाद चर्चा और तेज हो गई कि निशांत की जेडीयू में एंट्री पक्की है. निशांत को लेकर जेडीयू कार्यालय के बाहर पोस्टर भी लगे हैं. खैर तमाम चर्चाओं के बीच संजय झा का बड़ा बयान आया है. 

पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर संजय झा ने कहा इस पार्टी के नेता नीतीश कुमार हैं, इस पार्टी को उन्होंने ही बनाया है. हमारे नेता नीतीश कुमार हैं और उनके नेतृत्व में हम 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी निशांत को लेकर बीते रविवार को बयान दिया था. साथ में तस्वीर सामने आने के बाद उन्होंने यह कहा कि निशांत कुमार की जेडीयू में क्या भूमिका होगी यह नीतीश कुमार को तय करना है. जेडीयू को नीतीश कुमार ने खड़ा किया है. इस पार्टी के वह सर्वमान्य नेता हैं. इस पार्टी में वही बात होती है जो नीतीश कुमार फैसला लेते हैं. उन्हीं के फैसले पर पार्टी का भविष्य भी निर्भर करता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments