HomeBiharकार्यों को ‘कल नहीं, आज और अभी’ संपादित करने का होना चाहिए...

कार्यों को ‘कल नहीं, आज और अभी’ संपादित करने का होना चाहिए हमारा लक्ष्य- विजय कुमार चौधरी

लाइव सिटीज, पटना: मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज जल संसाधन एवं भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल तथा भवन निर्माण विभाग में सचिव कुमार रवि सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत मंत्री चौधरी ने संबंधित विभाग के प्रधान सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभाग की विशेष प्राथमिकता मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने तथा पहले से कार्यान्वित योजनाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाने पर होनी चाहिए।

जल संसाधन विभाग में समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यशैली में 35: 65 का अनुपात सुनिश्चित किया जाए, अर्थात् 35-40 फीसदी ध्यान नई पहलों और नवाचारों को दें और 65 फीसदी ऊर्जा मूल दायित्वों को पूरा करने एवं मौजूदा योजनाओं को पूरी तरह दुरुस्त करने में लगाएं। उन्होंने कहा कि रबी फसल का मौसम नजदीक है, यह सुनिश्चित कराएं कि सिंचाई क्षमता में विस्तार हो और नहर के अंतिम छोर तक पानी निर्बाध रूप से पहुंचे ताकि हर किसान पूर्णत: लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन पर भी जोर देते हुए कहा कि पहले से निर्मित तटबंधों को मजबूत करना और उनका दायरा बढ़ाकर क्षेत्र को सुरक्षित करना प्राथमिकताओं में रहे। उन्होंने कहा कि विभाग की असली पहचान मजबूत सिंचाई व्यवस्था और प्रभावी बाढ़ प्रबंधन से बनेगी।

जल संसाधन विभाग में समीक्षा के दौरान प्रधान सचिव द्वारा विभाग में विशिष्ट कार्यों के लिए गठित टीमों का उल्लेख किए जाने पर मंत्री ने निर्देश दिया कि इन टीमों में अधिक-से-अधिक भागीदारी युवा अभियंताओं की हो, जिससे उनकी ग्रूमिंग हो सके और विभाग में नई कार्य संस्कृति एवं ऊर्जा का संचार हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अभियंता तटबंधों एवं नहरों का स्वयं सतत् निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।

भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण करने के पश्चात् विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर निश्चित रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य कार्यों को ‘कल नहीं, आज और अभी’ संपादित करने का होना चाहिए। इसके लिए क्रियान्वित योजनाओं की मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए।

इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) श्री ब्रजेश मोहन, अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) श्री अवधेश कुमार, अभियंता प्रमुख (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण) श्री वरुण कुमार, संयुक्त सचिव श्री अजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण करने एवं समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव श्री कुमार रवि, अपर सचिव राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री आशुतोष द्विवेदी, अभियंता प्रमुख श्री सुरेश प्रसाद प्रभाकर, भू-संपदा पदाधिकारी श्री शिवरंजन सहित अन्य विभागीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments