लाइव सिटीज, पटना: मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। कोसी-सीमांचल और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात होने की संभावना है। हालांकि, दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। 10 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। वहीं, राजधानी पटना में सोमवार को दिन भर लोग तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, लेकिन देर श अगला मौसम का मिजाज बदल गया।
थंडरस्टॉर्म की गतिविधि बनने से पटना में शाम से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। जिसके बाद देर शाम को बारिश हुई। बाढ़ में 2.8 और पंडारक में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि, दिन में तेज धूप की वजह से रविवार के मुकाबले पटना के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यहां का अधिकतम पारा सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना उमस भरी गर्मी की चपेट में रहेगा। जिस कारण लोगों को पसीने छूटने वाली गर्मी का एहसास होगा। वहीं बुधवार को पटना सहित दक्षिण- पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज चार जिलों- अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में आंधी और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके अलावा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर और जमुई में हल्की से मध्यम अगला दर्जे की बारिश हो सकती है।