लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी पटना समेत प्रदेश के 15 जिलों में आज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की नसीहत दी है. साथ ही आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
आज रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, लखीसराय, पूर्णिया, वैशाली, राजधानी पटना, रोहतास, औरंगाबाद , गया, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में तेज आंधी, तूफान, बारिश और ठनका गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहां पर बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसका असर देर रात को देखने को मिलेगा.