HomeBiharसदन में विपक्ष का हंगामा, विपक्षी विधायकों से CM ने कहा-हाथ जोड़ता...

सदन में विपक्ष का हंगामा, विपक्षी विधायकों से CM ने कहा-हाथ जोड़ता हूं, बैठ जाइए

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी शुक्रवार को छठा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया। महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं माने।

जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘जब भी कोई घटना होती है, खबर आती है। तुरंत मैं अपने अधिकारियों से कहता हूं कि देखो क्या हुआ। जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा।’

इस दौरान सीएम विपक्ष पर भड़कते भी नजर आए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा- ‘ए सुनो, फालतू बात करते हो… इनसब चीजों पर प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है। कहीं भी कुछ होता है तो मैं तत्काल अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहता हूं। सीएम के हस्ताक्षेप के बाद विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर बैठ गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments