लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में आज (27 मार्च) से तीन दिनों तक ओपीडी सेवा बंद रहने वाली है. इसकी वजह से मरीजों को परेशानी हो सकती है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. बायोमेट्रिक अटेंडेंस, प्रशासनिक उत्पीड़न और कर्मचारियों की कमी को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.
विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 29 मार्च तक ओपीडी का बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कई बार स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों की परेशानी को दूर करने के लिए पत्र लिखा गया है, लेकिन सरकार का रुख उपेक्षापूर्ण दिखाई दे रहा है.
डॉ. विनय ने गोपालगंज, शिवहर और मधुबनी समेत कई जिलों में चिकित्सकों का वेतन बंद करने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों की सुरक्षा, आवास, पर्याप्त मानव बल, गृह जिले में तैनाती समेत अन्य मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकला है.
भासा प्रवक्ता का कहना है कि अगर तीन दिनों के कार्य बहिष्कार के बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन वे कोई बड़ा कदम उठाएंगे. इससे पहले डॉक्टरों ने शिवहर में जिलाधिकारी की मीटिंग में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया, जिसके बाद वहां के डॉक्टरों ने अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया. उनका भी कहना है कि 29 मार्च तक अगर कोई समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और तेज कर दिया