लाइव सिटीज, पटना: इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा कर रहे हैं. गुरुवार के जैसे ही नीतीश कुमार सिवान पहुंचे, ठीक उसी समय जोरदार धमाका हुआ है. जानकारी के अनुसार यह धमाका हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत की सूचना है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से लगभग 7 किलोमीटर दूर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में घटना हुई है. कुछ ही दूरी पर जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बड़रम गांव निवासी मुर्तुजा अंसारी के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विस्फोट के वास्तविक कारणों के साथ-साथ इसमें किसी अन्य की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है.
