लाइव सिटीज, पटना: वोटर अधिकार यात्रा’ का आठवां दिन आज अररिया के नरपतगंज में पूरा हो गया है. उसके बाद जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली चले गए, वहीं नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यात्रा को ऐतिहासिक बताया. साथ ही कहा कि ‘वोट चोरी’ को रोकने के लिए हमसब को लेकर लड़ना होगा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बात करते हुए कहा कि जहां भी हमलोग जा रहे हैं, बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमारी ये यात्रा ऐतिहासिक साबित हो रही है. लोगों के सामने अब वोट चोरी पर बीजेपी और चुनाव आयोग की सच्चाई सामने आ गई है. एक दिन बाद फिर से यात्रा पर निकलेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर जगह वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐतिहासिक यात्रा हो रही है. भाजपा और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने उजागर हुई है
इस दौरान पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पूछा कि अब तक राहुल गांधी ने आपकी सीएम उम्मीदवारी पर कोई बयान क्यों नहीं दिया है? इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जहां-जहां हम लोग जा रहे हैं, जनता हम लोगों के साथ जा रही है.