लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिरकी आधारशिला रखेंगे. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. 50 एकड़ में बनने वाले भव्य जानकी मंदिर का स्वरूप अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर ही होगा. जनक नंदिनी का ये मंदिर बिहार को सांस्कृतिक रूप से एक नई पहचान देगा.
बिहार सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कुल 882.87 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इसमें से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष राशि पर्यटन और आधारभूत संरचना के विकास पर लगाई जाएगी. मंदिर का निर्माण कुल 67 एकड़ भूमि में होगा, जिसमें मौजूदा 17 एकड़ के अलावे लगभग 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है
अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर का डिजाइन तैयार किया गया है. जून 2025 में मंदिर परिसर के अंतिम डिजाइन का अनावरण किया गया, जिसमें 151 फीट ऊंचा भव्य मंदिर का निर्माण होगा. इसके अलावे मंदिर परिसर में वाटिका, प्रदर्शनी केंद्र, पार्किंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनने वाले माता जानकी के मंदिर का डिजाइन भी नोएडा की उसी फर्म ने तैयार किया है, जिसने अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन तैयार किया था.