HomeBiharबिहार में अब मजदूरों को रोज मिलेंगे 660 रुपए!, जानें नई दरें

बिहार में अब मजदूरों को रोज मिलेंगे 660 रुपए!, जानें नई दरें

लाइव सिटीज, पटना: चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक जनता को तोहफा दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने 1 अक्टूबर से न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि करने का फैसला लिया है. इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है.

राज्य में अकुशल श्रमिक को अब एक अक्टूबर से 428 रुपए, अर्द्धकुशल को 444 रुपए, कुशल को 541 और अतिकुशल श्रमिक को प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी 660 रुपए दी जाएगी.

अधिसूचना के मुताबिक कामगारों की वर्तमान मजदूरी दर में क्रमशः चार रुपए, पांच रुपए और छह रुपए की वृद्धि की गई है. इसके कारण 424 की जगह अब 428 रुपए, 440 रुपए की जगह 444 रुपए, 536 रुपए की जगह अब 541 रुपए और 654 की जगह 660 रुपए की मजदूरी मिलेगी.

ये दरें सभी क्षेत्रों-जैसे निर्माण, कृषि, उद्योग-में लागू होंगी. विभाग ने सभी नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे इन दरों का पालन करें. उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

श्रम संसाधन विभाग के अनुसार अप्रैल में जब श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई गई थी, तब उस समय अकुशल श्रमिकों को 412 रुपए की जगह 424 रुपए, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 428 रुपए की जगह 440 रुपए, कुशल श्रमिकों को 521 रुपए की जगह 536 रुपए, अतिकुशल श्रमिकों को 636 रुपए की जगह 654 रुपए प्रतिदिन किया गया था 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments