लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनवरी 2024 में जब से इंडिया गठबंधन छोड़कर एनडीए में आए हैं, तब से बीजेपी नेता और आम जनता को लगातार इस बात का भरोसा दिला रहे हैं कि अब वह इधर-उधर नहीं जाएंगे. आज फिर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे.
आगे सीएम नीतीश ने कहा कि सब लोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बहुत काम किए हैं, आगे भी करना है. दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब जाने का सवाल ही नहीं है