लाइव सिटीज, पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव की अधिसूचना निर्वाचन विभाग की ओर से जारी करने के बाद कैंडिडेट नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। चारों सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी, जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
भोजपुर जिले की तरारी, कैमूर की रामगढ़ और गया की इमामगंज एवं बेलागंज विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर एनडीए में फॉर्मूला तय हो गया है। तरारी और रामगढ़ पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी, जबकि बेलागंज जेडीयू तो इमामगंज हम लड़ेगी।
वहीं, महागठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी के लड़ने के आसार हैं, जबकि तरारी सीट पर सीपीआई माले अपना कैंडिडेट उतार सकती है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की इसी महीने बनी जन सुराज पार्टी ने तरारी से रिटायर्ड आर्मी अफसर कृष्ण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। पीके की पार्टी शुक्रवार शाम में बेलागंज और इमामगंज में भी अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी।