HomeBiharदिवाली-छठ पर पटना के लिए फ्लाइट की नो टेंशन, Air India ऑपरेट...

दिवाली-छठ पर पटना के लिए फ्लाइट की नो टेंशन, Air India ऑपरेट करेगी 166 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स, जानें शेड्यूल

लाइव सिटीज, पटना::दीवाली और छठ पूजा के मौके पर आपका घर जाने का मन है और आप टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. जी हां, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस आपके लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं. दोनों एयरलाइंस दिवाली और छठ पर पटना के लिए एक, दो, दस नहीं, बल्कि 166 एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट ऑपरेट करने जा रही हैं. ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से पटना के बीच ऑपरेट होंगी.

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने आशा जताई है कि इस त्योहारी सीजन में पैसेंजर को इन एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट से न केवल राहत मिलेगी, बल्कि सही समय पर सफर करने का भी मिल सकेगा. आपको बता दें कि छठ और दिवाली पर टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने 114 फ्लाइट्स और एयर इंडिया एक्सप्रेस 52 ने एडिशनल फ्लाइट्स को पटना के रूट पर लगाया है.

एयर इंडिया के मुताबिक 15 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिल्ली-पटना, मुंबई-पटना और बेंगलुरु-पटना के लिए 38-38 अतिरिक्त उड़ानें चलेंगी. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दिल्ली और बेंगलुरु से पटना के लिए 26-26 फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी. एयरलाइंस के अनुसार, पटना से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के अलावा इन फ्लाइट्स के जरिए देश के अन्य हिस्सों और मिडिल ईस्ट व यूरोप के कनेक्शन भी बेहतर हो जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments