HomeBiharनीतीश के खास रहे RCP सिंह ‘टैक्स’ वसूलते थे?, ललन सिंह बोले-आरसीपी...

नीतीश के खास रहे RCP सिंह ‘टैक्स’ वसूलते थे?, ललन सिंह बोले-आरसीपी सिंह को इस टैक्स के बारे में बताना चाहिए

लाइव सिटीज पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी माना कि नीतीश कुमार के साथ साये की तरह रहे आरसीपी सिंह अपना टैक्स वसूलते थे. जिसे RCP सिंह ‘टैक्स’ कहा जाता था.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज मीडिया से कहा कि बिहार में बहुत चर्चा होती थी-आरसीपी टैक्स, आरसीपी टैक्स. उनको उसकी ही शोहरत हासिल थी. आरसीपी सिंह को बताना चाहिए क्या था आरसीपी टैक्स. वो वसूलते होंगे इसलिए उनको मालूम होगा. आरसीपी सिंह को इस टैक्स के बारे में बताना चाहिए.

दरअसल आरसीपी सिंह गुरूवार को बीजेपी में शामिल हो गये. आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पत्रकारों ने आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर सवाल पूछा. जिस पर ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को टैक्स वसूलने में शोहरत हासिल थी. बिहार में बहुत चर्चा होती थी आरसीपी टैक्स की. आरसीपी सिंह को बताना चाहिए कि वो टैक्स क्या था. वो टैक्स वसूलते होंगे तभी चर्चा होती थी. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह कह रहे हैं कि बिहार में भ्रष्टाचार हो रहा है. भ्रष्टाचार तो आरसीपी सिंह ही कर रहे थे. नीतीश कुमार को आंख मूंद कर किसी पर विश्वास करते थे. आरसीपी सिंह पर भी विश्वास किया था लेकिन वे भ्रष्टाचार कर रहे थे.

ललन सिंह ने आगे कहा कि हम लोग पहले से जान रहे थे कि आरसीपी सिंह बीजेपी के एजेंट हैं. वे पार्टी में रहकर नीतीश कुमार को कमजोर करने में लगे थे. अब उसकी पुष्टि हो गयी है. अब वे वहीं चले गये हैं जहां उनको जाना था. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को कोई नहीं पूछ रहा है. वे बिहार में महाराष्ट्र की तरह का खेल करने वाले थे लेकिन उनकी दाल नहीं गली. क्योंकि पहले से ही लोग सतर्क थे.

बता दें कि आरसीपी टैक्स का नारा 2017 के बाद राजद ने दिया था. तब नीतीश कुमार राजद को छोड़कर बीजेपी के साथ चले गये थे. उसके बाद विधानसभा से लेकर दूसरे मौकों पर तेजस्वी यादव औऱ उनकी पार्टी के लोग आरसीपी टैक्स का नारा देते थे. इसका जेडीयू नेता जमकर विरोध करते थे. लेकिन आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के साथ 30 साल तक साये की तरह रहने वाले आरसीपी सिंह टैक्स वसूली कर रहे थे औऱ नीतीश कुमार को इसकी खबर ही नहीं थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments