लाइव सिटीज, पटना: 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डा विवाद के बाद पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट करने के कारण लगातार विवादों में चल रहे जेडीयू सांसद अजय मंडल ने आखिरकार माफी मांग ली है. उन्होंने मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल पत्रकारों से मुलाकात की और खेद प्रकट किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में फिर कभी नहीं होगी.
जेडीयू सांसद अजय मंडल पर दो पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप था. इस घटना के बाद से ही पत्रकार संगठनों और विभिन्न समूहों की ओर से सांसद से लगातार माफी की मांग की जा रही थी. आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों के साथ-साथ बीजेपी के भी कई नेताओं ने इस घटना को लेकर जेडीयू सांसद की आलोचना की थी.
अस्पताल में भर्ती पत्रकार सुमित कुमार ने बताया कि सांसद अजय मंडल उनका कुशलक्षेम जानने आए थे. सांसद ने उनको आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में नहीं दोहराई जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पत्रकारों का इलाज दिल्ली एम्स में कराया जाएगा.