लाइव सिटीज, पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में गिर रहे पुल-पुलियों पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी पर हमला बोला. अशोक चौधरी ने कहा कि ये विभाग पहले (महागठबंधन की सरकार में) आरजेडी के पास था. तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे.
अशोक चौधरी ने कहा कि जब से जेडीयू के पास यह विभाग आया है तो उसके बाद चुनाव था. अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है? जिम्मेदारी 20 दिन वाली पार्टी है या डेढ़ साल से जिसके पास है वो इसके लिए जिम्मेदारी है? कहा कि किशनगंज में जो पुल गिरा उसे आरजेडी के सांसद रहे स्व. मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने बनवाया था.
बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पुलों के मेंटेनेंस के लिए पॉलिसी लाई जा रही है. बिहार में जितने भी पुल हैं अलग-अलग विभाग के उन सभी पुलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है. नए और पुराने पुल की स्थिति क्या है, मेंटेनेंस की स्थिति क्या है, इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है.