लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी स्थित हज भवन में हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व दुआईया मजलिस में शामिल हुए। इस मौके पर लोगों के समक्ष अपने अनुभव पर उन्होंने चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार उन्हें भी मक्का-मदीना जाने का मौका मिला था। अंदर जाने की इजाजत नहीं रहती है।
सीएम ने कहा, मैंने बाहर से ही एक-एक चीज को देखा, मुझे काफी खुशी हुई। दुआईया मजलिस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक ने मुख्यमंत्री को टोपी व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष हज भवन में दुआईया मजलिस का आयोजन होता है। यहां मौजूद सभी लोगों का वह अभिनंदन करते हैं। वह कामना करते हैं कि हज पर जाने वाले लोगों की यात्रा सफल हो और दुआ कबूल हो। लाेग वहां जाते हैं यह देखकर मुझे प्रसन्नता होती है। वह सभी को मुबारकबाद देते हैं।