HomeBiharबिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव, निकालेंगे 'महिला संवाद...

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव, निकालेंगे ‘महिला संवाद यात्रा’, 225 करोड़ आएगा खर्च

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी, जिसमें एक प्रस्ताव ‘महिला संवाद यात्रा’ यात्रा पर होने वाले खर्च से जुड़ा हुआ भी था. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार महिला मतदाताओं को साधने के लिए बड़ा दांव चलने जा रहे हैं. नीतीश कुमार पूरे बिहार में ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलेंगे. 

उनकी कैबिनेट में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी. इस यात्रा पर कुल 226 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर राज्यभर की महिलाओं से संवाद करेंगे. बिहार में 48 फीसदी वोटर महिलाएं हैं. राजनीति की भाषा में कहें तो महिला मतदाता नीतीश का सॉलिड वोट बैंक हैं. 

जेडीयू की नजर महिला वोट बैंक पर है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला संवाद के बाद सरकार महिलाओं को ध्यान में रखकर नई योजनाओं की शुरुआत की रूपरेखा तय करेगी. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को महिला संवाद कार्यक्रम के लिए नोडल विभाग बनाया गया है. हालांकि कैबिनेट के अंदर जो प्रस्ताव लाया गया उसमें नीतीश कुमार की यात्रा का कोई जिक्र नहीं है.

लेकिन सरकार की तरफ से इसके लिए जिस बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है, वह इस बात का संकेत है कि नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. वह इसके पहले भी सात निश्चय यात्राएं कर चुके हैं, जिसका नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग ही रहा है. सरकार के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार लंबे अरसे से ऐसी यात्रा पर निकलने का मन बना रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments