लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का काम तेज गति के साथ चल रहा है. अब इसके काम में और तेजी आने वाली है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव के साथ पहले टनल बोरिंग मशीन (TBM) “महावीर” का उद्घाटन किया गया है. इसका उद्घाटन निर्माणाधीन मोइनुल हक स्टेशन के पास किया है. लगभग 420 मीट्रिक टन वजनी इस मशीन से खुदाई के काम में काफी तेजी आएगी. इससे पटना मेट्रो परियोजना के काम में तेजी आने वाली है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने बताया कि ये दूसरा मौका है जब टीबीएम मशीन को जमीन पर एसेंबल किया गया और फिर से उसे क्रैडल पर मेगालिफ्ट की मदद से उतारा गया है. ये मशीन अभी 16 मीटर जमीन के नीचे हैं. मेट्रो परियोजना लायी गयी टीबीएम का वजन करीब 60 हाथियों के बराबर है. इससे तेज खुदाई के साथ मलबा हटाने में भी मदद मिलेगी.
वहीं सीएम ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मेट्रो के अंडरग्राउंड काम तेज गति से करें. जब उसका काम तेजी से होगा तो बेहतर होगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने बताया कि फिलहाल मलाही पकड़ी के पास मेट्रो डिपो का काम चल रहा है. इस योजना के लिए ज्यादातर फंड जापान से मिलना है. निर्माण कंपनी फंड का इंतजार कर रही है. फंड मिलने के बाद काम में और तेजी आने की उम्मीद है. इसको लेकर केंद्र सरकार के तरफ से भी फंड दिया गया है.
बता दें कि पटना में मेट्रो रेल के जरिए नया बस पड़ाव से लेकर दानापुर स्टेशन तक और बेली रोड के रास्ते गांधी मैदान होते हुए पीएमसीएच तक सफर किया जा सकेगा. मेट्रो का काम तेजी से हो रहा है. मेट्रो निर्माण के पहले चरण में पांच स्टेशन सबसे पहले शुरू किया जाएंगे. इन स्टेशनों के मार्च 2025 तक शुरू हो जाने की संभावना है. मेट्रो शुरू हो जाने से पटना के लोगों को काफी सुविधा होगी.