लाइव सिटीज, पटना: नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ये आखिरी कैबिनेट विस्तार है. इसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. अब उनका समय पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं. बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया. ये कोई मामूली बात नहीं है. 20 साल में भी बिहार सबसे गरीब है तो उसका दोषी कौन है?
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता 2025 में एनडीए मुक्त सरकार बनाने जा रही है. हमें पूरा भरोसा है कि इस बार हमें मौका मिलेगा.नीतीश कुमार हमारे बुजुर्ग हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन अब वो बिहार चलाने लायक सक्षम नहीं हैं, वो थके हुए हैं. वे वही पुरानी योजनाएं चला रहे हैं. बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल मौका दिया लेकिन अब जनता कह रही है कि बस बहुत हुआ.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार है. इसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. अब उनका समय पूरा हो चुका है. बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल का मौका दिया है. कोई मामूली बात नहीं है 20 साल में भी बिहार सबसे गरीब है तो उसका दोषी कौन है?. तेजस्वी यादव ने कहा जदयू की कमान भाजपा और आरएसएस वाले को दिए हुए हैं. सभी लोग भाजपा के साथ हो चुके है नीतीश कुमार मौन है.