लाइव सिटीज पटना: बिहार में जातिगत जनगणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार शनिवार को जातिगत जनगणना के लिए अपने जन्मस्थली बख्तियारपुर पहुंचे. जहां नीतीश कुमार ने जाति गणना फेज 2 का आगाज किया है. जनगणना कर्मी ने सीएम नीतीश से उनकी जाति और तमाम जानकारी ली. वहीं इस दौरान सीएम के सभी परिजन मौजूद रहे. जिन्होंने अपना निजी ब्यौरा जनगणना कर्मी को दिया. सीएम ने लोगों को ये संदेश भी दिया कि जनगणना में सभी को बढ़-चढ़ कर शामिल होने की आवश्यकता है और इस जनगणना में सही और सटीक जानकारी मुहैया करनी है.
इससे पहले पटना में जातिगत जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे खुद आज बख्तियारपुर जा रहे हैं, जहां उनका जन्म हुआ था. सीएम ने कहा कि बख्तियारपुर जहां मेरा घर है वहीं हम जा रहे हैं. हम भी वहीं मौजूद रहेंगे और हमारे भाई वगैरह सब वहां मौजूद हैं. मेरा लड़का जो है वह भी घर पर हैं, इसलिए हम वहीं जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि तेजी से काम हो जाएगा तो बढ़िया होगा. कई राज्यों के लोग भी आकर देखना चाहते हैं कि बिहार में जातीय जनगणना कैसे हो रहा है.
बता दें कि बिहार में आज से जाति आधारित गणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर से जातीय जनगणना के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे. जनगणना कार्य में लगे कर्मी आपके घर जाएंगे और आपसे सवाल करेंगे. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से 17 सवाल पूछे जाएंगे. जाति आधारित गणना के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक एप भी तैयार किया है. दूसरे चरण में 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना की जाएगी.