HomeBiharनीतीश कुमार गजब भड़क उठे सदन में, मोबाइल चलाना बंद करो, दुनिया...

नीतीश कुमार गजब भड़क उठे सदन में, मोबाइल चलाना बंद करो, दुनिया खत्म होगी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मोबाइल देखकर भड़क गए. बजट सत्र के दौरान आरजेडी के विधायक सुदय यादव मोबाइल में देखकर सवाल पढ़ रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने सदन में मोबाइल ले जाने पर उठकर आपत्ति जताई. विपक्ष के विधायक की नीतीश कुमार ने जमकर क्लास लगा दी.

नीतीश कुमार ने खड़े होकर कहा कि एक बात हम और कहते हैं कि ई लोग मोबाइल लेकर बात कर रहा है. सब प्रतिबंधित था. रोका हुआ था और सब मोबाइल लेकर बोल रहा है. ये कोई बात है?”

स्पीकर से कहा, “आप ये करिए न कि कोई मोबाइल लेकर न आए. प्रतिबंध करिए. पहले से किया हुआ है. 10 साल नहीं उसके पहले ही धरती खत्म हो जाएगी. सब उसी को देखेगा… आप अलग तरीके से बोलिए. फालतू बात है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments