HomeBiharचुनाव को लेकर एक्शन में आए नीतीश कुमार, जिलों के नेताओं को...

चुनाव को लेकर एक्शन में आए नीतीश कुमार, जिलों के नेताओं को बुलाया, राज्यपाल से भी मिले CM

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। गुरुवार को हुई इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। खासकर, विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर बात हुई। चुनाव से पहले सरकार सभी जरूरी काम निपटा लेना चाहती है। यही कारण है कि सीएम नीतीश सुबह-सुबह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिले।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह करीब 10.30 बजे राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल से लगभग 15 मिनट तक बात की। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा करना था। कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति होनी है। इसलिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल मिलकर इस पर फैसला लेंगे।

बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश कुमार की सरकार चुनाव से पहले विश्वविद्यालयों से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाना चाहती है। इनमें नियुक्तियां करना, फंड जारी करना और पढ़ाई से जुड़े काम शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments