लाइव सिटीज, मोतिहारी: पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां सीएम नीतीश ने उनका बिहार आने पर उनका अभार जताया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही पीएम के जरिए दी जाने वाली योजनाओं को गिनाया
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री आज आठ रेल परियोजनाओं का, सात सड़क परियोजनाओं व तीन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. तीन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. पीएम आवास योजना व दीन दयाल अत्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को राशि दी जा रही है. इन सब की कुल लागत 7217 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं से बिहार को फायदा होगा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “पहले यहां का क्या हाल था? हम लोग 24 नवंबर 2005 में जो बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी. उसके पहले की सरकार का क्या हाल था. कोई काम नहीं होता था. बुरा हाल था. जब दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई. हम लोग बीस साल से काम कर रहे हैं. विपक्ष पैसा नहीं लगाते थे.”
नातीश कुमार ने कहा, “पहले पटना में आठ ही घंटे बिजली मिलती थी. अब मुफ्त कर दी गई है. आज ही कैबिनेट में इस पर तय होगा, यहां से जाकर हम लोग बैठक करेंगे.