HomeBiharलोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले PM मोदी से मिलने पहुंचे नीतीश...

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले PM मोदी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, 4 बजे अमित शाह से भी होगी मुलाकात

लाइव सिटीज, दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं। वह दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को नुकसान दिखाया गया है। ऐसे में इस वक़्त पीएम के साथ नीतीश कुमार की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

हालांकि अभी दोनों नेताओं की बैठक की वजह को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। पीएम के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार की होने वाली मीटिंग की वजह को लेकर फिलहाल किसी तरह की बात सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेता इस बैठक में कल आने वाले नतीजों को लेकर और आगे की रणनीति को लेकर बात कर सकते हैं। वह गृहमंत्री अमित शाह से भी आज शाम 4 बजे मुलाकात करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments