HomeBiharगया जी में पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे नीतीश...

गया जी में पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे नीतीश कुमार, विष्णुपद मंदिर में की विशेष पूजा

लाइव सिटीज, गया: गया जी में पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। उन्होंने विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। पितृपक्ष मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गया आते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पितृपक्ष मेले को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय में जहां अधिकारियों के साथ मेला की तैयारी को लेकर बैठक की. इसके बाद नगर प्रखंड के चाकंद उच्च विद्यालय गए, जहां से प्रगति यात्रा से जुड़ी 9 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लाभुकों के साथ संवाद करेंगे. 2 बजे तक गयाजी में रहेंगे.

इसके बाद सीएम बेलागंज के बेला पनारी पथ जाएंगे, जहां श्रीरामपुर से धनावां होते हुए बिगहा तक के सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद बेलागंज पड़ाव मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments