लाइव सिटीज, पटना: प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार ने 1990 से 2005 के बीच मात्र 1 लाख लोगों को नौकरी दी, जबकि नीतीश सरकार अब तक 7.5 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है। हमारी सरकार 2025 के चुनाव से पहले और 12 लाख लोगों को नौकरी देगी।
उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी, शौचालय बनवाये, पक्के मकान दिए, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये और राज्य के 1 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। आज तक किसी सरकार ने जनता की इतनी सेवा नहीं की थी, बल्कि सिर्फ बिहार को लूट कर अपना घर भरा था।
डाक्टर सुमन ने कहा कि इन सारे कार्यों से लोगों का जीवन बेहतर हुआ। गरीबों-दलितों और पिछड़े समुदाय का एनडीए पर भरोसा लगातार बढा है, इसलिए यह उपचुनाव हम 4-0 से जीतेंगे।उन्होंने कहा कि इमामगंज के लोगों ने हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा सेक्युलर की प्रत्याशी दीपा मांझी को विजयी बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के हाथ मजबूत करने का मन बना लिया है।