HomeBiharनीतीश सरकार का एलान, 7 शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट; यहां से 3...

नीतीश सरकार का एलान, 7 शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट; यहां से 3 महीने में मिलेगी फ्लाइट

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट (Bihar Budget 2025-26) पेश किया। सरकार ने प्रमुख तौर पर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया। इसी के साथ राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी खोस जोर दिया है। इसी कड़ी में सरकार ने 7 बड़े शहरों में एयरपोर्ट को प्रस्ताव पेश किया

इसी के साथ, नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ग्रामीण सड़कों पर 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी। हर जिले में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा।विधानसभा में बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार हर सेक्टर पर फोकस कर रही है और पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में निरंतर विकास हो रहा है।

सबसे पहले बात करते हैं एयरपोर्ट की। राज्य सरकार ने अपने बजट से साफ कर दिया है कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करना उसके प्रमुख एजेंडे में शामिल है।सम्राट चौधरी ने सदन में बताया कि सरकार 7 शहरों में एयरपोर्ट निर्माण कराएगी। पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर भी सम्राट चौधरी ने अपडेट दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले 3 महीने में पूर्णिया से एयरपोर्ट उड़ान भरेगा।

इसी प्रकार, छोटे हवाई अड्डे और भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा। ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments