लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सुबह 11:00 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक शुरू होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
बता दें कि 14 जून को मुख्यमंत्री ने इससे पहले कैबिनेट की बैठक की थी. लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद 14 जून को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी. लगभग 3 महीने के बाद हुई बैठक में 25 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जिसमें कई बड़े फैसले भी शामिल थे.
बिहार सरकार ने सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर जो वादा किया है, उसमें एक साल के अंदर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी और रोजगार देना है. बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है. सरकार की ओर से उसकी तैयारी भी हो रही है