HomeBiharनीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर, नौकरी-रोजगार को लेकर...

नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर, नौकरी-रोजगार को लेकर रहेगी नजर

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. कैबिनेट विभाग की ओर से इस बाबत लेटर भी जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में यह बैठक होगी. जानकारी के अनुसार शाम 4.00 बजे से बैठक शुरू होगी.

नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 12 लाख नौकरी देने का वादा किया है. अभी 7 लाख नौकरी और दिया जाना है. ऐसे में हर कैबिनेट में नौकरी-रोजगार को लेकर नजर रहती है कि नीतीश सरकार क्या फैसला लेगी. इस बार भी बैठक में नौकरी रोजगार पर सबकी नजर रहेगी.

पिछले सप्ताह 14 नवंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में 38 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें सरकारी कर्मियों और पेंशन भोगियों के DA में 3 प्रतिशत का इजाफा करने का निर्णय लिया गया था. जिससे महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया. इसका लाभ सातवें वेतनमान वाले कर्मियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा.

इसके अलावा पटना में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को ठीक करने के लिए डीएसपी के तीन पद, इंस्पेक्टर के तीन पद, दारोगा के 9 पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 एवं सिपाही के 120 पदों समेत कुल 153 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments