लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिनों में आज दूसरी बार कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. 10:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. चुनावी साल होने के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री एक बार फिर से कैबिनेट में बड़ा फैसला ले सकते हैं.
चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 2 महीने में डेढ़ दर्जन से भी अधिक बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें 125 यूनिट फ्री बिजली देना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि ₹400 से ₹1100 बढ़ाना, रसोईया का मानदेय 1650 से 3300 रुपए करना, किसान सलाहकार का मानदेय 13000 से बढ़ाकर 21000 करना शामिल है.
फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 16000 करना, स्कूल रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 10000 करना, जेपी सेनानी पेंशन की राशि दो गुना बढ़ाने के साथ-साथ कलाकार पेंशन योजना शुरू करना, युवा आयोग का गठन करने और औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार को लेकर पैकेज दिए जाने का बड़ा फैसला भी शामिल है.
एक करोड़ नौकरी रोजगार को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश ने कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. 1.40 लाख जीविका दीदियों का मानदेय दो गुना करने के साथ ही उन्हें दी जाने वाली 3 लाख रुपए से अधिक ऋण का ब्याज दर 10% से घटाकर 7% करने का फैसला भी लिया गया है. 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने का भी फैसला लिया है.