लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कैबिनेट से 38 एजेंडों पर मुहर लगाई है. बिहार के सरकारी कर्मियों पर नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. 1 जुलाई 2024 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा.
बता दें कि नीतीश सरकार की घोषणा से महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा भी अन्य फैसले आज की कैबिनेट बैठक में लिए गए हैं.
इसके अलावा वित्त रहित महाविद्यालयों को 207 करोड़ 49 लाख अनुदान की स्वीकृति दी गई है. पटना शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति, बिहार प्रशासनिक सेवा का अपर समाहर्ता अस्तर का अपर जिला दंडाधिकारी पटना का एक पद तथा बिहार समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के 19 पद को मंजूरी दी गई है. बिहार वाहन चालक संवर्ग के आठ पद तथा बिहार कार्यालय परिचारी संवर्ग के 19 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.