लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का आगामी 23 दिसंबर को पटना आ रहे। पदभार संभालने के बाद ये उनका पहला बिहार दौरा है, जिसे लेकर प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी उत्साह है। पार्टी नेतृत्व ने इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। 23 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सहित बिहार भाजपा के तमाम दिग्गज नेता और हजारों कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
नितिन नबीन के स्वागत में पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक एक विशाल रोड शो आयोजित किया जाएगा। ये काफिला एयरपोर्ट से निकलकर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर पहुंचेगा, जहां पूजा-अर्चना करेंगे। फिर पटना हाई कोर्ट के पास नितिन नबीन अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद रोड शो आयकर चौराहा पहुंचेगा, जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस रोड शो के जरिए भाजपा अपनी जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं के जोश को प्रदर्शित करने की कोशिश करेगी।
रोड शो के बाद ये काफिला मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेगा, जहां एक भव्य अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत पार्टी के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा से जुड़े अलग-अलग संगठनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ये सभा न केवल नितिन नबीन के सम्मान में है, बल्कि आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का एक मंच भी बनेगी।
