HomeBiharआरा में 2 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, आतंकी कनेक्शन को...

आरा में 2 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, आतंकी कनेक्शन को लेकर बोला धावा

लाइव सिटीज, आरा: भोजपुर जिले में बुधवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम छापामारी कर रही है। डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के नेतृत्व में आई टीम चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव तथा सहार थाना के कोरनडिहरी गांव स्थित दो घरों में दबिश देकर सुबह  6 बजे से छानबीन कर रही है।

विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय आसपास के थानों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जिन संदिग्धों के घरों में छापामारी हो रही है,वे दोनों रिश्तेदार बताए जाते हैं। एक के पिता उर्दू विद्यालय में शिक्षक और दूसरे संदिग्ध के पिता टोला सेवक के रूप में कार्यरत बताए जा रहे है।

टीम दोनों के बेटों को लेकर जांच कर रही है। पहला संदिग्ध मों नेहाल दिल्ली में रहता है। जबकि,दूसरा मों वारिस पहले से जाली नोट में जेल में बंद हैं। इस छापेमारी को जाली नोट के रैकेट और आतंकी कनेक्शन दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है ‌। हालांकि, छापामारी में आए अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments