लाइव सिटीज पटना: नीट रिजल्ट 2023 में एडुराइज एवं शिखर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. अनुज ने 681 अंक, स्वाति ने 674, पुलकित ने 661,अभिनव ने 660,आयुषी ने 656, सुधांशु ने 651,अविनाश ने 650, विकाश ने 648, श्रुति ने 644, जयनिशा ने 640, प्रवीण ने 640, सिमरन ने 640, अनुपमा ने 636, अभिषेक ने 630 और सचिन ने 630 अंक प्राप्त किया. वहीं कोमल ने 628, अंकित ने 625, यश ने 622, शौर्य ने 621, रौनक ने 621, अभिलाषा ने 620, रितिक ने 620, शुभम ने 619, आसिफ ने 617, निखत ने 615, सुमित ने 613, शाहिद ने 609, आकाश ने 606, मनमोहन ने 603, अभिनंदन ने 601 अंक प्राप्त किया. इसके अलावा भी संस्थान के कई विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है और 600 से अधिक अंक प्राप्त किया है.
इन सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. एडुराइज इंडिया के निदेशक राहुल कुमार तथा शिखर करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक ई. अभिषेक झा(फिजिक्स फैकल्टी), डॉ नवीन मिश्रा(जूलॉजी फैकल्टी), ई. आशुतोष झा(केमिस्ट्री फैकल्टी) ने NEET 2023 में सफल विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
विद्यार्थियों की सफलता पर संस्थान में हर्ष का माहौल है. NEET 2024 और 2025 की तैयारी के लिए संस्थान में 10वीं 11वीं और 12वीं पास बच्चों के लिए फ्रेशर ,फाउंडेशन और टारगेट बैच में नामांकन हो रहा है. जिन विद्यार्थियों को नीट 2023 में 500 से अधिक अंक आए हैं उनके लिए अचीवर बैच की सुविधा है. 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर भी स्कॉलरशिप दी जा रही है. अधिक जानकारी के लिए संस्थान के नंबर 7257999991/2/3 या 9608403030/39/40 पर फोन कर सकते है या बोरिंग रोड चौराहा,बोरिंग कैनल रोड,गोला रोड या कंकड़बाग सेंटर पर आ सकते हैं.