लाइव सिटीज, पटना: NEET UG 2024 पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बेल मिल गई है. संजीव मुखिया 90 दिनों से न्यायिक हिरासत में था. लेकिन, सीबीआई की तरफ से अब तक उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया. जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने संजीव मुखिया को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया.
दरअसल, सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की अदालत में संजीव मुखिया की ओर से एक आवेदन दाखिल कर कहा गया, अभियुक्त 90 दिनों से न्यायिक हिरासत में है, लेकिन सीबीआई ने अभी तक उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं की है. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने संजीव मुखिया को जमानत पर छोड़ देने का आदेश दे दिया. संजीव मुखिया 1 मई 2025 से जेल में बंद था.
5 मई 2024 को नीट यूजी 2024 की परीक्षा हुई थी. इस दौरान गड़बड़ी के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में मामला आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को सौंप दिया गया. इसके बाद क्वेश्चन पेपर लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी. 23 जून 2024 को सीबीआई अपनी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच कर रही है.