HomeBiharनीट पेपर लीक: बेऊर जेल में ही अभी बंद रहेंगे गिरफ्तार 13...

नीट पेपर लीक: बेऊर जेल में ही अभी बंद रहेंगे गिरफ्तार 13 आरोपित, कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई टली

लाइव सिटीज, पटना: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपितों की जमानत याचिका पर पटना सिविल कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई. एडीजे 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा की कोर्ट में सुनवाई होनी थी. बताया जाता है कि आज की हुई सुनवाई में पटना पुलिस बिना डायरी के पहुंची थी. अगली सुनवाई में कोर्ट ने एनएचएआई के गेस्ट हाउस की डायरी मांगी है.

इस मामले में पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने कहा कि यह केस पहले शास्त्री नगर थाने में था. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है. पूर्ण डायरी की मांग की गई है. आरोपित कोर्ट में नहीं आए थे. उनका कोर्ट में रहना कोई जरूरी नहीं है. 

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी, परिजन और सेटर समेत कुल 13 आरोपित पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज सिविल कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन टल गई है. ऐसे में 25 जून को सुनवाई होगी. उस दिन देखना होगा कि कोर्ट क्या निर्णय लेता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments